Krishi sakhi Yojana 2024: केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की जान वाली इस योजना से महिलाओं को कृषि संबंधित प्रशिक्षण के साथ प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। महिलाओं के लिए ये योजना लाभदायक के साथ कल्याणकरक भी है। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि इस योजना को लखपति दीदी योजना के अंतर्गत लॉन्च किया गया है।
लखपति दीदी योजना का मुख्य भाग कृषि सखी योजना भी है, जिसके तहत 90,000 महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित किया जाएगा। इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है, जिसे समझने के लिए अंत तक अवश्य पढ़े
कृषि सखी योजना क्या है?
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित ये कृषि सखी संचार कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा की गई। जिसके अनुसार ये बहुत महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत महिलाओं को कृषि की नई जानकारी का प्रशिक्षण देकर उन्हें समाज में आत्मनिर्भर बनाना है।
इस योजना की शुरुआत 15 जून 2024 को हुई। जिससे महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाकर समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत कृषि सखी का मुख्य कार्य मृदा परीक्षण, बीज प्रसंस्करण, जैविक खाद निर्माण, फसल संरक्षण व कटाई आदि की जानकारी देकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।
कृषि सखी योजना अब तक इतने राज्यों में
कृषि सखी योजना की शुरुआत पहले चरण में देश के इन 12 राज्यों में की गई। जहां की महिलाओं को विज्ञान व कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्तमान में यह योजना गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, उड़ीसा, मेघालय और आंध्र प्रदेश में शुरू की गई है।
कृषि सखी योजना में आवेदन हेतु पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने वाली महिला भारतीय हो।
- निम्न आय वर्ग एवं गरीब वर्ग महिलाएं इस योजना में आवेदन करने के योग्य है।
- आवेदन करने वाली महिला उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो।
- मुख्यतः इस योजना का ग्रामीण महिलाओं को ही दिया जाता है।
कृषि योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
कृषि सखी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
- इस योजना में आवेदन केवल ऑफलाइन मॉड से किया जाएगा।
- जिसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कृषि विभाग के दफ्तर जाना होगा।
- कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर उसमें अपनी समस्त जानकारीयों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी को भी संलग्न करें।
- सही से भरे हुए फॉर्म को दस्तावेजों के साथ उसी कार्यालय में जमा करें, जहां से आपने इस योजना का फॉर्म लिया था।
इस प्रकार कृषि सखी योजना में आवेदन सफलतापूर्वक सम्मिलित किया जाता है जिसमें चयनित होने के पश्चात विभाग द्वारा आपको एसएमएस या फोन करके बताया जाएगा।।