PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary List: केंद्र सरकार द्वारा किसानों को सम्मान देने के तौर पर शुरू की गई किसान सम्मान निधि के तहत 2 हजार रुपए की तीन किस्तों में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए दिए जाते है। जिसकी अगली किस्त जारी होने से पहले लाभार्थी सूची को सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है।
अगर आप भी सरकार द्वारा 6 हजार रुपए प्रतिवर्ष सम्मान निधि के तौर पर पाना चाहते हैं। तो पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पात्रता, दस्तावेज, आवेदन कैसे करें और लाभार्थी सूची जैसी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य
सरकार इस योजना के द्वारा किसानों को कृषि के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। मुख्यत्तः ये योजना देश के छोटे, गरीब एवं कम आय वर्ग के किसानों के लिए लॉन्च की गई है।
ऐसे किसान जिनके पास बेहद कम जमीन होती है, जिसमे फसल लगाकर वो अपनी आजीविका चलाते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे किसानों को लाभ पहुंचाना है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- कृषि योग्य भूमि
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता
योजना का लाभ पाने के लिए किसान के पास आवेदन करने की पात्रता होनी चाहिए, जो निम्नलिखित है –
- योजना में आवेदन करने वाला किसान भारतीय हो।
- उसके पास कृषि योग्य भूमि हो।
- किसान स्वयं या परिवार का कोई सदस्य सरकारी या राजनैतिक पद पर न हो।
- परिवार की सालाना आमदनी दो लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
लाभार्थी सूची में नाम न आने पर क्या करे?
अगर किसी कारणवश आपका नाम लाभार्थी सूची में नहीं दिखता है, तो आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना होगा –
- सबसे पहले अपने बैंक जाकर अधिकारी से मिलें।
- जहां ये चेक करवाए कि आपकी e-KYC हुई हैं या नहीं।
- e-KYC नहीं होने की स्थिति में बैंक अधिकारी से अपने खाते की और किसान सम्मान निधि के खाते की e-KYC करवाएं।
- जिसके कुछ दिनो के पश्चात लाभार्थी सूची में आपका नाम आ जायेगा।
पीएम किसान सम्मान निधि की लाभार्थी सूची ऐसे चेक करें
- सबसे पहले आपको किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आप होम पेज पर बेनिफिशियरी लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करें।
- तत्पश्चात आप राज्य, जनपद, तहसील, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करें।
- अंत में Get Report पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर लाभार्थी सूची खुल जायेगी, जिसमें से आप अपना नाम देख सकेंगे।